सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा आमजनो में जनजागृति लाने हेतु कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वेक्टर जनित बीमारियों के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली के माध्यम से कलाकारों द्वारा वेक्टर जनित रोग के कारण , लक्षण , निदान की जानकारी छात्र छात्राओं को दी । कलाकारों में
घनश्याम भट्ट, जय राम राणा ,कैलाश भट्ट द्वारा कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । जिसे छात्र छात्राओं ने बड़ी गंभीरता से देखा और सुना तथा स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया। उपस्थित शिक्षकों द्वारा कहा गया कि इस तरह के आयोजन शालाओं में होते रहना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को तथा आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलती रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सुंदर नारायण शर्मा , सुरेश गढ़वाल , अमित डेरिया उपस्थित रहे।