रिपोर्टर संतोष चौबे
मृतक कपड़ा व्यापारी संजय सेठ का वीडियो आया सामने…खुद मारने से पहले बनाया था फोन पर अपना वीडियो
संजय सेठ मांग रहे है अपना दिया हुआ लोगों से पैसा…
नगर के कई प्रतिष्ठित लोगो से मिलना था लाखों रुपये…लेकिन मांगने पर नही दे रहे थे पैसे.
जिन्दगी से परेशान होकर संजय सेठ ने पत्नी को गोली मारकर खुद को भी मारी थी गोली…अंतिम समय बागेश्वर सरकार को किया याद
डायरी में मिला… लिखा हुआ सुसाइड नोट…लाखों रुपए उधार
बबलू पठान आगरा मोहल्ला, शेरे माटसाब के नसीम मोहम्मद इन्द्रपुरी कॉलोनी, बबलू यादव, राजू कुशवाहा, सौरभ श्रीवास्तव अंबर रेस्टोरेंट, पीसी यादव गहरा, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र शुक्ला, बिटवा दीक्षित बड़गड़ी, शैलेंद्र बागरी विधायक जी के पुत्र इनमें से शैलेंद्र बागरी और
नरेंद्र शुक्ला, सौरव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह इनके पैसे मिल जाना है. जो आदमी अच्छे बाकी से ले लेना जो हमें मिलना है इन सब पैसों से मेरे बच्चों की शादी और पढ़ाई के काम आएंगे…मैं अपनी बहुत बड़ी मजबूरी के कारण मैं और मेरी पत्नी दोनों आत्महत्या कर रहे हैं जो कि हम बहुत परेशान हैं
बागेश्वर गुरु जी माफ करना…अगले जन्म यदि मिले तो आपका पक्का भक्त में ही जन्म मिले
खबर सूत्रो के अधार पर वीडियो की पुष्टि चैनल नही करता