छिंदवाड़ा इंद्र प्रदर्शनी मैदान में आयोजित सांसद कब का समापन किया गया विजय टीम को भेंट की गई ट्रॉफी सांसद नकुल नाथ ने विजेता टीम एवं अन्य टीम को ट्रॉफी भेंट की अजीत कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता कार्यकर्ता एवं समस्त मोर्चा संगठन विभाग प्रमुख उपस्थित रहे टूर्नामेंट के समापन पर विजय टीम बेस्ट बेस्ट मैन बेस्ट बॉलर बेस्ट कीपर बेस्ट फील्डर मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए पुरस्कार में बजाज पल्सर बाइक एवं साइकिल एवं विजेता टीम को नगद पुरस्कार 111101 रुपए उपविजेता टीम को ₹50555 प्रदान किए गए भुवनेश्वर नहीं आए तो मांगी माफी सांसद ने अपने उद्बोधन में उपस्थित क्रिकेट प्रेमी दर्शकों व खिलाड़ियों से क्षमा मांगते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार आने वाले थे किंतु कल अभ्यास के दौरान उनकी नाक पर चोट लग गई फिर भी मैंने उनसे दूरभाष पर कहा कि संभव हो तो जरूर आने की कोशिश करें किंतु डॉक्टर की सलाह पर भुवनेश्वर कुमार छिंदवाड़ा नहीं पहुंच पाए भुवनेश्वर कुमार द्वारा वीडियो जारी कर छिंदवाड़ा की जनता से क्षमा मांगी एवं अगले कार्यक्रम में आने का भरोसा दिलाया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*