बड़वानी- शासन द्वारा बड़वानी से बावनगजा रोड तक 6 किलोमीटर का निर्माण स्वीकृत होने के पश्चात उसका निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण एमपीआरडीसी विभाग द्वारा बड़वानी के ठेकेदार से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड से दोनों ओर लाइन डालकर खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया। निर्माण रोड पर ठेकेदार द्वारा बीच से दोनों ओर 9 मीटर निर्माण किया जाना बताया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा रोड खुदाई करते वक्त बड़वानी महाराणा की निजी भूमि देवीसिंह गार्डन की भूमि पर जबरदस्ती 10 फीट अंदर तक घुसकर खुदाई करी गई है जो 500 फीट रनिंग फुट तक की गई है व। इस सम्बन्ध में न तो विभाग न ही किसी अन्य माध्यम से सूचित किया गया।
महाराणा मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव शिवपाल सिंह सिसौदिया ने मीडिया को बताया कि इस सम्बन्ध में मौका स्थल पर जाकर आपत्ति करने पर भी ठेकेदार द्वारा दादागिरी कर काम बंद नहीं किया गया है। ठेकेदार द्वारा गार्डन की तार फेशिंग,बागड़ तथा सीमा चिन्हो को नष्ट कर सबुत मिटाते जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ठेकेदार द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित नाली के अंदर जाकर तथा उसे नष्ट कर खुदाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में कानुनी कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि यह जमीन राजपूत समाज को दान में मिली है जिस पर सड़क निर्माण बिना सूचना व मंजूरी के किया जा रहा है इसका विरोध करते हुए काम को बंद करवाया गया है वही इस संबंध में एमपीआरडीसी के मैनेजर कमलेश गोले से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और इस संबंध में कुछ भी जवाब देने से मना कर मना करते हुए नजर आए
एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट