बड़वानी जिला अस्पताल के टीवी वार्ड मलेरिया विभाग के पास पिछले काफी समय से भंगार पड़ी एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों में आज दोपहर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते एक वाहन से दूसरे और तीसरे वाहन में आग फैलती गई घटना को देखते हुए मौके पर भारी भीड़ लग गई तत्काल पुलिस और फायर फाइटर को सूचना दी गई बड़वानी नगरपालिका के दो फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान आग ने तीन वाहनों को अपने चपेट में ले लिया था पुलिस का कहना है कि आग के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र