सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर नर्मदा के अलग-अलग घाटों पर लाखों श्रद्धालु करेंगे दीपदान। प्रदेश के मुखिया मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव के भव्य मुख्य आयोजन होंगे शामिल।
सीएम शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक जल मंच से करेंगे मां नर्मदा का जलाभिषेक। मां नर्मदा जयंती और शहर के गौरव दिवस के अवसर पर नर्मदा के सेठानी घाट सहित विभिन्न चौक चौराहे को नगर पालिका ने सात सज्जा एवं विशेष स्वच्छता कर सजाया है ।
आज शहर नर्मदापुरम का गौरव दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। मां नर्मदा जयंती को नर्मदापुरम का नगर गौरव दिवस के रूप में जिसे लेकर शहर में विभिन्न प्रकार की तैयारियां चल रही हैं। और जिला प्रशासन के नेतृत्व में हर घर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर शहरवासी हर्षित और प्रफुल्लित हो रहे हैं । आज मां नर्मदा जयंती को शहरवासी एक महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के साथ भव्य नर्मदा जयंती एवं नर्मदा के गौरव दिवस को सेठानी घाट पर शाम को शामिल होंगे। जिसके लिए भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई है।