सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। जीवनदायनी एवं पुण्य सलिला मां नर्मदा के दो दिवसीय जन्मोत्सव एवं नर्मदा जयंती एवं नर्मदा नगर के गौरव दिवस के अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका धारू द्वारा मां नर्मदा की महिमा की प्रस्तुति दी गई। आपको बता दे कि नर्मदापुरम जिले की ब्रांड एंबेसडर
और जिले में विज्ञान की अलख जागने वाली शिक्षिका सुश्री सारिका धारू अपने वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए जानी मानी हस्ती है। नर्मदापुरम के गौरव दिवस महोत्सव के अवसर पर अपने गीत के माध्यम से मां नर्मदा मैया की स्तुति कर रही है। उनकी यह प्रस्तुति नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर मां नर्मदा के सेठानी घाट की महिमा के गीत के रूप में है।