सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। जिसमें प्रदेश को भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में शहरों में लगभग 27 खेलों में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाना है और लगभग 6000 खिलाड़ियों के इसमें भाग लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 14 जनवरी 2023 को शौर्य स्मारक से इस प्रतियोगिता की टॉर्च रैली का शुभारंभ किया गया जो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई आज नर्मदापुरम आई। यहाँ भव्य स्वागत किया गया साथ ही संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता हेतु भाग लेने आए हरदा, बैतूल एवं रायसेन के खिलाडियों ने भी टॉर्च का स्वागत किया। शासकीय एसएनजी स्कूल मैदान से टॉर्च रैली का आरंभ हुआ, जिसमें टॉर्च लेकर आए मध्यप्रदेश के प्रथम माउंट एवरेस्ट विजेता श्री भगवान सिंह के साथ टार्थ का भव्य स्वागत किया गया। हीरो होंडा शोरूम से होकर सर्किट हाउस चौराहा से टॉर्च रैली धूमधाम से डीजे के साथ निकाली गई। रैली की सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, श्रीमती माया नारोलिया, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, जिला खेल संघों के अध्यक्ष / सचिव डॉ. अतुल सेठा , श्री भगवती प्रसाद चौरे, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, श्री दीपक महाला, श्री आलोक राजपूत श्री रोहित गोर, श्री मनीष परदेसी, श्री महेंद्र यादव, श्री रूपेश राजपूत जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षक समन्वयक जिले के समाजसेवी जनों के साथ-साथ लगभग 700 खिलाड़ी उपस्थित रहे। रैली का समापन नर्मदा महाविद्यालय के डूम में किया गया।