जबलपुर, 27 जनवरी, 2023 जनपद पंचायत मझौली के स्टेडियम में आज विधायक श्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आनंदम उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मझौली के अध्यक्ष श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया ने की। आनंद उत्सव का ध्येय वाक्य “ प्रतियोगिता नही सहभागिता” था जिसमें सभी खेलकूद की प्रतियोगिताओं में पुरूष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन से हुआ और प्रतियोगिता की शुरूआत हुई जिसमें रस्साकशी, स्लो साइकलिंग, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ जैसी अनेक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिता में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सहभागिता की गई। विधायक श्री विश्नोई ने आनंदम उत्सव के संबंध में अपने विचार कहा कि हम सभी जो काम करते हैं, उसमें तनाव रहित होकर अपनी जिम्मेदारियों को अपनी पूरी क्षमता से पूर्ण करें, और अपने कार्य में आनंद लेना प्रारंभ करें, तो हमारे कार्य श्रेष्ठ हो जाएंगे। श्री विश्नोई ने फूड स्टॉल का निरीक्षण भी किया और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए पौष्टिक एवं स्वादिष्ट वेजिटेरियन व्यंजनों का लुत्फ उठाया। आनंदम उत्सव के दौरान एसडीएम सिहोरा श्री आशीष पांडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सृष्टि प्रजापति, तहसीलदार मझौली श्री प्रदीप मिश्रा, नायब तहसीलदार सुश्री रूबी खान, सीडीपीओ सुश्री राखी सैयाम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एमपी मरावी, बीआरसीसी श्री बृजकिशोर गर्ग सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आनंदम के अंतर्गत हो रही प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आनंद उत्सव के अंतर्गत दिव्यांग जनों के द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई। श्री तेजी लाल एवं श्री रामस्वरूप द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं गीतों की सराहना की गई। सुश्री खुशबू परधान ने स्वरचित काव्य पाठ पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। श्री प्रमोद चौधरी द्वारा प्रस्तुत हास्य कविता ने उपस्थित जनों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। श्रीमती पुष्पलता पौराणिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टिक वेजीटेरियन फूड स्टॉल भी लगाया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मझौली के समस्त पंचायत सचिव, समस्त ग्राम रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम श्री आशीष पांडे स्लो साइकिलिंग के विजेता रहे। रस्साकशी में पुरुष वर्ग में तहसीलदार श्री प्रदीप मिश्रा की टीम और महिला वर्ग में सीडीपीओ श्रीमती राखी सैयाम की टीम विजेता रही। चम्मच दौड़ और जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में डिप्टी कलेक्टर सुश्री सृष्टि प्रजापति एवं नायब तहसीलदार श्रीमती रूबी खान ने अन्य महिला प्रतिभागियों के साथ मिलकर कार्यक्रम के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किए