जबलपुर, 27 जनवरी, 2023 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज स्पोर्टस काम्पलेक्स के भ्रमण के बाद स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इस दौरान साई के अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की संपूर्ण व्यवस्थायें बेहतर हों कहीं भी कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। जबलपुर की परंपरा के अनुसार देश भर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत-सत्कार हो, खिलाड़ियों को कहीं भी कोई असुविधा न हो, खिलाड़ियों के आगमन, उनके रूकने, भोजन, सुरक्षा, खेल मैदान तक आने की सुविधा, चेंजिंग रूम, उनके कोच व वालेंटियर्स की व्यवस्था के साथ संपूर्ण स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिदिन की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराया जाये, साथ ही खेल के दौरान विशिष्ट अतिथि, दर्शकों व मीडिया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने साई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया गेम्स संपन्न करायें। इसमें यदि कोई लापरवाही होती है, तो उसके जवाबदारी तय की जायेगी। बैठक में पार्किंग, स्वच्छता पर विशेष निर्देश दिये गये। साथ ही कहा कि खेल परिसर में शौचालयों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि गेट में सीसीटीवी कैमरा लगायें और ब्रांडिंग करें। कौन खिलाड़ी कब आ रहे हैं इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायें। गाडियों की फिटनेस व ड्राइवरों के चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि खेलो इंडिया के सभी काम बड़े ही अनुशासित रूप से संपन्न कराना है, कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो कलेक्टर, नगर निगम के कमिश्नर या जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बतायें। होटल की लिस्ट शीघ्र उपलब्ध करायें और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये