अंकित नेमा
नरसिंहपुर, 26 जनवरी 2023. गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मुंगवानी में विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। कलेक्टर सुश्री बाफना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में आयोजित मध्यान्ह भोजन के जिला स्तरीय विशेष भोज के कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सरपंच मुंगवानी श्री डोरीलाल ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। विशेष भोज में सब्जी- पूरी- खीर, पापड़, सलाद, लड्डू, बर्फी आदि परोसा गया।
स्कूल परिसर में पौधरोपण
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी के परिसर में पौधरोपण किया। यहां पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियल और सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने भी पौधरोपण किया।
स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरित किये। उन्होंने श्री देवी प्रसाद पिता श्री भैरव प्रसाद साहू, श्री लक्ष्मण पिता श्री नर्मदा प्रसाद राजपूत, श्री प्रवीण पिता श्री नंदराम राय, श्री संदीप पिता श्री गनपत रैकवार, श्री बलराम पिता श्री गनपत राजपूत, श्री दौलत पिता श्री केदार प्रजापति और श्री किशोरी गौंड़ को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किये।