सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने भी शासकीय माध्यमिक शाला आईटीआईटी नर्मदापुरम पहुंचकर यहां स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल, श्रीमती माया नारोलिया, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी पराग सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता वाधवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।