कटनी ( 25 जनवरी ) – विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने बुधवार को निवार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। उन्होनें जिले के छात्रावासों के सुदृणीकरण हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की।
विधायक जायसवाल ने कहा कि कटनी के कलेक्टर द्वारा किया जा रहे नवाचार से जिले में जितनें भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, छात्रावास, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास है उन्हे सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है। छात्रावासों मंे वे बच्चियां रह रहीं है जिनके आसपास स्कूल की सुविधा नही है एवं उनके अभिभावक भी सुरक्षा के कारणों से या अन्य कारणों से बच्चियों को स्कूल नहीं भेज पाते। कलेक्टर अवि श्री प्रसाद का प्रयास है कि यदि बच्चियां हॉस्टल में रहती है तो उन्हे घर की तरह ही वातावरण प्राप्त हो सके। इसी के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा गंभीर प्रयास किये ज रहे है।
विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा यही उद्धेश्य है कि बच्चों को अच्छी से अच्छी पढाई लिखाई, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छे रोजगार के अवसर मिले है। पुस्कालय के उद्धाटन के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि निवार काफी बड़ा क्षेत्र है। हमारा यही प्रयास है कि निवार में अधिक से अधिक विकास कार्य हो। मंगलभवन, आंगनबाडी भवन, पंचायत भवन, सडक निर्माण मिडिल स्कूल की बिलिं्डग, अस्पताल आदि का निर्माण कराया गया है।
उन्होने कहा कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। व्यक्ति का सबकुछ बांटा जा सकता है लेकिन उसके ज्ञान में बंटवारा नहीं किया जा सकता है। ये ज्ञान ही उसके जीवन की पूंजी होती है। इसी के सहारे वह अपनी प्रगति की ओर अग्रसर होता है। जिले में मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओ को ध्यान में रखकर कलेक्टर अवि प्रसाद लगातार छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण का प्रयास कर रहे हैं । इसके तहत प्रथम चरण में जिले के 14 बालिका छात्रावासों में इस नवाचार के तहत आज स्थानीय जन प्रतिनिधियो के सहयोग से पुस्तकालयो का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्रावास का वार्षिक उत्सव आयोजित किय गया। जिसमे नुक्कड़ नाटक, पारंपरिक कठपुतली शो के साथ-साथ अनेक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।
देखने को मिला खासा उत्साह है
इस अवसर पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे।
यह है खासियत
प्रत्येक छात्रावास के पुस्तकालयों को एक सुव्यवस्थित कमरे में स्थापित किया गया है ,जिसमें बच्चों के बैठने के लिए डेस्क,बेंच, पुस्तकों को रखने के लिए व्यवस्थित अलमारियां कारपेट, गलीचे के साथ-साथ प्रकाश एवं हवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। न्यूजपेपर स्टैंड भी स्थापित किए गए हैं ताकि बच्चे प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ सकें । पुस्तकालय की दीवारों को आकर्षक चित्रों से सजाया गया है।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष गीताबाई, उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, सरपंच लखापतेरी कल्लूदास बैरागी, सरपंच पहाडी अचैना पटेल, भाजपा नेता अश्वनी गौतम, महेश शुक्ला सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय नागरिकों, बच्चों एवं अभिभावकों, एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।