सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जहां बुधवार 25 जनवरी को जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस की तैयारियों में लगा रहा, उसी दरमियान जिले की माखननगर तहसील के अंतर्गत एक गांव में यूट्यूब चैनल के पत्रकार को खुलेआम बंधक बनाकर पेड़ से बांधकर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रसूखदार लड़को ने गुंडागर्दी का खुला खेल खेला। जिसका वायरल वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता करने वाला खरगावली ढाना निवासी युवा पत्रकार प्रकाश यादव इस घटना के बाद भारी दहशत में हैं। पीड़ित पत्रकार बमुश्किल किसी तरीके से बचकर माखननगर थाने पहुंचा। जहां पर पुलिस ने रसूखदारो के दबाव में साधारण धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर खानापूर्ति कर डाली।
दबंग आरोपीयो ने बेखौफ होकर पूरी घटना का वीडियो भी बनाया ,जो वायरल वीडियो से खुलासा होता है। इस घटना के बाद क्षेत्र में ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकारों में दहशत का माहौल निर्मित है कि वह अब ऐसे में कैसे पत्रकारिता करेंगे? पूरा मामला जांच का विषय है जिले के आला पुलिस अधिकारियों को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए। आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाना चाहिए। सूत्रों की माने तो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है कोरोना काल में बाबई तहसीलदार के फर्जी लेटर पर हस्ताक्षर फर्जी सील मामले में भी पकड़ा चुका है, ऐसी भी जानकारी सामने आ रही हैं। वही माखननगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 323, 294, 506, 34 जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।