खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टॉर्च (मशाल) रिले की छिंदवाड़ा जिले में अगवानी कर किया गया भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत 14 जनवरी को भोपाल से खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टॉर्च (मशाल) रिले का शुभारम्भ किया गया है। यह टॉर्च (मशाल) रिले मध्यप्रदेश के प्रथम पर्वतारोही श्री भगवान सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम के साथ भोपाल से प्रारंभ होकर जिला नरसिंहपुर होते हुये आज पुलिस लाईन छिन्दवाड़ा पहुंची । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के साथ ही अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके, एसडीएम श्री अतुल सिंह, रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री प्रवीण नायडू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रामाराव नागले, पर्वतारोही भावना डेहरिया, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री रविकांत अहिरवार, विश्वामित्र अवार्डी श्री के.आर.तिवारी, जिला कीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री एच.एस.झिरवार, सर्वश्री अजय सिंह ठाकुर, सुशील पटवा, शरद स्टीफन, जी.एस.नायडू, राकेश चौरसिया, नीरज डेहरिया, ईश्वरचंद चावरिया, पूजा तिवारी, सजल थापा, नावेद खान, खेल शिक्षक, छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संस्थाओं, जिले के सभी खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव व खिलाड़ियों ने टार्च रिले की अगवानी कर भव्य स्वागत किया ।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री नागले ने बताया कि टार्च रिले की टीम के साथ खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 के थीम गाने पर नाचते हुये पूरे जोश में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व लगभग 1200 खिलाडियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों द्वारा टार्च रैली को पुलिस लाईन छिन्दवाडा से नगर के मुख्य मार्ग पर गर्ल्स कालेज, फव्वारा चौक, हनुमान मंदिर, जिला चिकित्सालय, ई.एल.सी.चौक होते हुये इनर ग्राउण्ड डेनियलसन कॉलेज के सामने तक टार्च रैली निकाली गई जहां इसका समापन हुआ। इसके बाद पुनः श्री भगवान सिंह कुशवाह को टार्च (मशाल) सौंपते हुये जिला बैतूल के लिये रिले को रवाना किया गया

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *