जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री नागले ने बताया कि टार्च रिले की टीम के साथ खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 के थीम गाने पर नाचते हुये पूरे जोश में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व लगभग 1200 खिलाडियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों द्वारा टार्च रैली को पुलिस लाईन छिन्दवाडा से नगर के मुख्य मार्ग पर गर्ल्स कालेज, फव्वारा चौक, हनुमान मंदिर, जिला चिकित्सालय, ई.एल.सी.चौक होते हुये इनर ग्राउण्ड डेनियलसन कॉलेज के सामने तक टार्च रैली निकाली गई जहां इसका समापन हुआ। इसके बाद पुनः श्री भगवान सिंह कुशवाह को टार्च (मशाल) सौंपते हुये जिला बैतूल के लिये रिले को रवाना किया गया