भारतीय रिज़र्व बैंक के भोपाल कार्यालय के तत्वावधान में आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लाभ के लिये छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में एमएसएमई क्षेत्र के महत्व, रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था के विकास के संबंध में चर्चा की गई ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने बताया कि बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री एच.के.सोनी ने एमएसएमई क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एमएसएमई क्षेत्र न केवल रोजगार सृजन का एक बड़ा स्रोत है, बल्कि अर्थव्यवस्था के विकास में भी योगदान देता है। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र के लिए मुख्य चुनौतियों जैसे विलंबित भुगतान, पर्याप्त ऋण की अनुपलब्धता आदि को दूर करने के लिए पॉलिसी स्तर पर हाल ही में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ट्रेड्स प्लेटफॉर्म उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। उन्होंने छोटी इकाइयों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए बैंकिंग चैनलों के माध्यम से एमएसएमई इकाइयों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बैंकर्स और उद्यमियों से मध्यप्रदेश राज्य में एमएसएमई के सामने आने वाले मुद्दों और चुनौतियों को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक के उच्च अधिकारियों ने भी अपने अमूल्य अनुभव साझा किए। बैठक के दौरान सहायक महाप्रबंधक श्री के.एम.माथुर द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश पर सत्र लिया गया और सी.जी.टी.एम.एस.ई.पर सत्र के अतिरिक्त इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें उद्यमियों द्वारा विभिन्न प्रश्न उठाए गए जिनका समाधान बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल द्वारा दिया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री सुधीर केसरवानी द्वारा प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया