कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे, नोडल अधिकारी कोटपा अधिनियम डॉ.राहुल श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक श्री विवेकानंद यादव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोपेश मिश्रा के संयुक्त दल द्वारा आज छिंदवाड़ा शहर की दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई जिससे सनन जैसी आयुर्वेदिक औषधि का नशे आदि के लिये किये जा रहे दुरूपयोग को रोका जा सके । कार्यवाही के दौरान छिन्दवाड़ा स्थित गॉधी गंज में सत्यम ट्रेडर्स, गुप्ता एंड कम्पनी व सांई ट्रेडर्स और गणेश चौक में यक्ष ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण कर दुकान में सनन मुनक्का, बाबा वटी मुनक्का, सनातन मुनक्का व भोले बाबा मुनक्का और सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद की खोजबीन की गई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.भदाडे ने बताया कि छापामार कार्यवाही में गणेश चौक में यक्ष ट्रेडर्स दुकान में बाबा वटी स्पेशल मुनक्का 200 ग्राम पैक (1 पैकेट के भीतर 40 छोटे पैक) निर्माता ए.एन.फार्मासुटिकल्स सुल्तानपुर रोड रायबरेली विक्रय के लिये संग्रहित पाया गया । जिला आयुष अधिकारी द्वारा इस आयुर्वेदिक औषधि के 5 पैकेटों के नमूने गुणवत्ता जांच के लिये प्राप्त किये गये और शेष 33 पैकेट जप्त किये गये। हांलाकि बाबा वटी स्पेशल मुनक्का के पैकेट पर आयुर्वेद विभाग का औषधि लाईसेंस नम्बर और आबकारी विभाग द्वारा लाईसेंस देना पाया गया। इस पैकेट को यक्ष ट्रेडर्स द्वारा क्रय किये जाने संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है। कार्यवाही के दौरान इस दुकान से ब्लैक सिगरेट के 7 पैकेट (एक पैकेट में 20) व गुदांग गरम सिगरेट के 56 पैकेट (एक पैकेट में 12 सिगरेट ) संग्रहित पाई गई । इस सिगरेट के पैकेट पर नियमानुसार चेतावनी छपी नहीं पाई होने पर इस सिगरेट के स्टाक को गवाहों के समक्ष नष्ट किया गया। इस कार्यवाही से इस तरह की सामग्री बेचने वाले कुछ दुकानदार दुकान के शटर बंद कर भाग गये