रिपोर्टर अंकित नेमा
नरसिंहपुर 25 जनवरी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों व युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण किया गया, इसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है निर्वाचन। निर्वाचन कार्य से जुड़े अमले की जिम्मेदारी है कि ऐसा माहौल बनायें कि मतदाता बगैर प्रलोभन एवं भय के अपना वोट डालें। लोगों को अपनी वोट की ताकत का एहसास होना चाहिये। नागरिक अपने वोट का महत्व समझें और ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें, जो अच्छा कार्य करें और उनके निकाय व क्षेत्र में विकास के कार्यों को आगे ले जायें। लोकतंत्र में एक- एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें निर्वाचन से जुड़े अमले ने बहुत मेहनत कर अच्छा कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने बधाई दी
पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने युवा मतदाताओं से उम्मीद जताई कि वे अपने मताधिकार का महत्व जानेंगे और इसका सही उपयोग करेंगे। न केवल अधिकार बल्कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति भी सजग रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। बगैर प्रलोभन एवं भय के मताधिकार का उपयोग करें।
सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने मतदाता दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदाता जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता अपने वोट का महत्व समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख एवं श्रीमती निधि सिंह गोहल और तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी ने मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का न केवल स्वयं उपयोग करें, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर आधार नम्बर संग्रहण व मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इनमें एसडीएम श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख गौड़ा, श्री मणिन्द्र कुमार सिंह व श्रीमती निधि सिंह गोहल, तहसीलदार सुश्री श्वेता बम्होरे, श्रीमती नीता कोरी, श्री महेन्द्र पटैल, श्री लालशाह जगेत एवं श्री पंकज मिश्रा शामिल हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक शिक्षक प्रा.शा. नयाखेड़ा श्री ओमकार सेन, जीआरएस बारूरेवा श्री शैलेन्द्र कुमार लोधी, नगर पालिका गोटेगांव के श्री दिलीप पिप्रोलिया, जीआरएस सांकल श्री अरूण महोबिया, प्रा. शिक्षक शा.प्रा. शाला महका श्री बालमुकुंद पटैल, मा. शिक्षक शा.मा. शाला हिरनपुर श्री लेखराम चौधरी, जीआरएस रामपिपरिया श्री छोटेलाल गड़रिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नरसिंहपुर श्रीमती गायत्री रैकवार, जीआरएस ग्राम नीमच श्री भागचंद्र कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुधवारा श्रीमती नर्मदा वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव इमलिया श्री संत कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लिलवानी श्रीमती ज्योति मालवीय, जीआरएस रूकवारा श्री दीपक कुमार पटैल, सहा. शिक्षक शा.प्रा. शाला खैरी श्री नारायण प्रसाद द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महगुवां खुर्द श्रीमती किरन कौरव, ग्राम पंचायत सचिव रहमा श्री वीरललाल, जीआरएस पिठवानी श्री अशोक साहू, ग्राम पंचायत सचिव कठौतिया श्री देवेन्द्र साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गाडरवारा श्रीमती रजनी कोरी और अध्यापक शा.प्रा. शाला बम्हौरीकलां श्री चंद्रभान गूजर के नाम शामिल हैं। इन बीएलओ द्वारा आधार कार्ड संग्रहण, महिला मतदाताओं व अन्य मतदाताओं के नाम जोड़ने में अच्छा कार्य किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आये क्रमश: पीजी कॉलेज नरसिंहपुर की सुश्री हर्षिता मेहरा, कु. अमृता माझी और श्री देवांश पचौरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर व पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने और आभार प्रदर्शन डॉ. अशोक उदेनिया ने किया।