सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । अमर सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय सद्भावना संगठन द्वारा नर्मदापुरम के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर खेल स्पर्धा में भाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय सेना के कर्नल हरप्रीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओपी पराग सैनी, उप पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, समाजसेवी राकेश फौजदार , सिख समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जीत सिंह ,फास्टर मार्कोस डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफीसर गजेंद्र सिंह उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अरुण दीक्षित द्वारा किया गया । आभार व्यक्त संस्था के संरक्षक केएस राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ललित यादव, जीपी मालवीय, केके शर्मा ,जगदीश मिश्रा ,महेंद्र तिवारी ,आशीष तिवारी ,ओपी तिवारी ,भागचंद बरगले, प्रदीप द्विवेदी, अशोक द्विवेदी ,सुनील मांझी ,चित्रा शर्मा ,रमेश गोप्लानी, अजय उईके, डॉक्टर मयंक तोमर , कविता राजपूत, पूनम दुबे ,सुशीला बर्गले , मोहम्मद अकरम, अशोक परसाई, बबलू राठौर, रामेश्वर सिंह राजपूत ,लखन रघुवंशी सहित संस्था के सदस्य उपस्थित हुये।