सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम के तत्वाधान में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में विकास खण्ड स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुभारंम में मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा ,जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चोकसे, उपाध्यक्ष मंजूलता नीलेन्द्र पटैल, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत साकेत व पर्रादेह के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में तनु पासी रायपुर व बालक वर्ग में लोकेष केवट गुनौरा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कामनी कहार रायपुर एवं बालक वर्ग में अनुज सल्लाम गुनौरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में लालू वर्मा पर्रादेह एवं बालिका वर्ग में मुस्कान कहार रायपुर के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में महक वर्मा पर्रादेह एवं बालक वर्ग में रोहित वर्मा पर्रादेह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ में महिला वर्ग में आरती शर्मा को प्रथम एवं मीना पटैल पर्रादेह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रस्साकसी में बालिका वर्ग में रायपुर प्रथम स्थान पर एवं पर्रादेह द्वितीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में पर्रादहे प्रथम एवं पांजराकला द्वितीय स्थान पर रहा। 100 मीटर दौड़ में 18 वर्ष आयु वर्ग में सौम्या गौर प्रथम एवं शीतल गौर मिसरोद द्वितीय स्थान पर रहे । बालक वर्ग में ऋतिक गौर मिसरोद प्रथम एवं अभय चैहान रोहना द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बाईखेड़ी प्रथम स्थान पर व नर्मदापुरम द्वितीय स्थान पर एवं रोहना टीम तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में नर्मदापुरम प्रथम एवं रायपुर द्वितीय स्थान पर रहे। ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण महेन्द्र पचलानिया ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, नीलू राजवंशी एवं मोहन बानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में अर्पण दुबे, अष्विनी मालवीय, मुकेश गोस्वामी, बख्तावर खान, पूनम रैकवार, श्याम बाबरिया, आरपी नामदेम, कविता सिंह, राकेश सराठे, राकेश बाबरिया रहे। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा ने किया एवं आभार प्रर्दशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार ने किया।