सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम मुख्यालय पर विगत दिवस अखिल भारतीय सद्भावना संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने वाले समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। 26 जनवरी ‘ गड़तंत्र दिवस ‘ , 15 अगस्त ‘ स्वतंत्रता दिवस ‘ का राष्ट्रीय कार्यक्रम दोनों ही कार्यक्रम में चारों धर्मगुरुओं को आमंत्रित कर झंडा वंदन कराया जाना निश्चित ही राष्ट्र चिंतन की भावनाओं को प्रेरित करता ऐसा किरदार निभाने वाले समाजसेवी शरीफ राइन का सम्मान किया गया। इसी प्रकार हर जाति ,हर समाज को क्रिकेट स्पर्धा में आमंत्रित कर सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करने वाले समाजसेवी जितेंद्र ओझा का सम्मान भी मुख्य अतिथि कर्नल हरप्रीत सिंह के द्वारा किया गया । इस अवसर पर कर्नल हरप्रीत सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज महती आवश्यकता है सभी जाति ,समाज ,धर्मों को आपसी समन्वय कर देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने की , राष्ट्रप्रेम का मिशन बनाकर भारत एवं भारतीयता का यशोगान करने की। कार्यक्रम का संचालन अरुण दीक्षित द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त केएस राजपूत द्वारा किया गया।