सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महाला के नेतृत्व में “नगर मंडल” द्वारा स्थानीय गुप्ता ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें टीम ‘माँ नर्मदा क्लव’ विजेता रही।कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष शिवांक रावत, सचिन यादव, आयुष कौरव, देव कहार, मंडल मंत्री विजय कहार, कोषाध्यक्ष लोकेश माधव,कार्यालय मंत्री समीर सवालाख सह कार्यालय- मंत्री रामविलास गोरले उपस्थित रहे।