हसेरन स्थित स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा विद्यालय अध्यापकों के द्वारा बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी गई तथा बताया गया कि आज के बच्चे कल का भविष्य है जब बच्चे जागरूक होंगे तब ही किसी देश का विकास संभव है अगर हमारे बच्चे संस्कारी और शिक्षित होंगे तो 1 दिन अपना भारत संस्कारी भारत होगा बच्चों को बताया गया की हमेशा रोड पर बाएं ही चलना है तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा सभी बच्चे अपने समाज मे तथा घर में लोगों को जागरूक करने का काम करें इसी बीच बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई गई तथा सभी अध्यापकों ने भी शपथ ली इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के अलावा विनय कुमार प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल हसेरन , अखिलेंद्र कुमार सहायकअध्यापक .बेटी देवी तथा स्वामी विवेकानंद अध्यापक आशीष मिश्रा श्री सत्य आनंद महिला विद्यापीठ के प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापक विवेक शुक्ला, अजय राजपूत अलंकार, राजवीर सिंह, गणित प्रवक्ता राम दयाल, सिंह नरेंद्र सिंह, यादव महेश वर्मा ,कौशलेंद्र तोमर, धीरेश चतुर्वेदी, ,आशीष राजपूत सोनिया राठौर भारती शाक्य रामनरेश सिंह, सुप्रिया आशीष शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।