में नवयुवक क्रिकेट क्लब 2023 के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री रतन रजक की स्मृति में पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका समापन 22 /1/23 हुआ फाइनल मैच वेदू में वर्सेस मुड़िया के बीच रहा जिसमें मुड़िया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी निर्धारित 12 ओवरों में 134 रन बनाए 135 का लक्ष्य रखा दूसरी पारी में वेदू द्वारा बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 117 रन ही बना पाई यह फाइनल मैच में मुड़िया ने 18 रन से जीत दर्ज कि। क्रिकेट टूर्नामेंट समापन के मुख्य अतिथि माननीय श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक गोटेगांव एवं माननीय श्री सी एस तिवारी जी श्री ठा कुंवर हेंमेन्द सिंह जी नवीन तिवारी जी मुकेश पटेल जी जिला पंचायत सदस्य अरविंद पटेल एवं सरपंच नीलेश तिवारी जी सचिव नन्हा जी पटेल सहायक सचिव बलराम राजपूत। शामिल रहे हैं। एवं मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता दोनो टीमों को ट्राफी एवं पुरस्कार राशि दी गई