पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त थानो में थाना प्रभारियों के द्वारा पन्ना जिले में रात्रि काम्बिंग गस्त की गई । काम्बिंग गस्त हेतु जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई जाकर थाना प्रभारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य दिए गए, जिसमें अपराधियो/बदमाशों के छिपे होने के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई, पुलिस टीमों द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान अपने अपने थाना क्षेत्र में आने वाले होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थानों को चेक किया गया एवं पुलिस द्वारा जिले के कुल 40 निगरानी बदमाशों, 45 हिस्ट्रीशीटर बदमाशो को चेक किया गया साथ ही पुलिस टीमो द्वारा 67 समंस, 36 जमानती वारण्ट एवं 07 गिरफ्तारी वारण्टों की तामीली भी की गई । काम्बिग गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा जिले भर में 17 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।