रिपोर्टर संतोष चौबे
दिनांक 21.01.2023.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी नावालिक लडकी घर से बिना बताए कही चली गई है। जिसकी तलास आस पडोस मोहल्ला तथा रिश्तेदारियो मे किया कही पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध क्रमांक 14/2023 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र नगर उपनिरीक्षक शक्ति पांडे द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को अपहृत नावालिक बालिका की शीघ्र पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिह बारीबा के मार्गदर्शन मे थाना देवेन्द्रनगर से उप निरी जया सोनी के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर सूचना के सहयोग ग्राम बमरी से मामले की अपहृत नावालिक बालिका को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब किया गया है। जिसे बाद पूछताछ एवं कार्यवाही उपरांत परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उप निरी जया सोनी, सउनि हरनारायण अनुरागी, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, शैलेन्द्र बहादुर सिह, आरक्षक वीनस पाण्डेय, मेहरवान सिह, आदित्य कुशवाहा, आशीष बुनकर, जीतेन्द्र अचाले, महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी, चालक आर धर्मेन्द्र द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।