<header id="header_top1" class="header-gradient sticky-header sticky"> <div class="container"> <div class="row"> <div class="col-xl-12"><nav class="navbar navbar-expand-lg navbar-dark btco-hover-menu"> <div class="logo_inline align-items-center"> <h2>पनागर के गांव उर्दुआकला में आनंद उत्सव मनाया गया, जिसमें खिरिया सिमरा, भिड़ारीकला ग्राम पंचायतों से आए। आनंद उत्सव में सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए आनंद विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन हर वर्ष नहीं बल्कि हर माह होते रहें ताकि हर दिन काम करने की ऊर्जा पैदा हो।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल,सचिव मनोज तिवारी,किशन पटेल सहित धनेश शुक्ला,भरत पटेल,बालमुकुंद चढ़ार,सरपंच राजेश पारेता उपस्थित रहे।</h2> </div> </nav></div> </div> </div> </header>