जबलपुर, 21 जनवरी, 2023 जिले में 14 से 28 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे आनंद उत्सव के तहत आज शनिवार को जनपद शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहोदा में पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत लामी, बिलखिरवा, कूढ़न, बिल्हा एवं सिहोदा के महिला व पुरुष शामिल होकर उत्सव में भाग लिया। आंनद उत्सव में आयोजित इन कार्यक्रमों की शुरुआत पांचों ग्राम पंचायत के सरपंचों ने माता सरस्वती की पूजन अर्चन से की। इसके बाद पुरुषों की 200 मीटर दौड़ , रस्साकशी, चक्र प्रदर्शन, लाठी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी प्रकार महिलाओं की प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, रस्साकशी, भजन एवं लोक गीत का कार्यक्रम हुआ। बालक-बालिकाओं द्वारा सामुहिक गीत के रूप में यातायात के नियमों को प्रस्तुत किया गया व लोक नृत्य की अनूठी प्रस्तुति प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम में श्री परसराम पटेल, किशोरीलाल कोरी सरपंच सिहोदा, संजू ठाकुर सरपंच बिलखिरवा, जनक पटेल सचिव लामी, महेंद्र कुमार पटेल सिहोदा, सुश्री दीप्ती ठाकुर समन्वयक जिला आनन्दम, श्रीमती प्रतिभा दुबे आनंदम सहयोगी, नवीन कुमार सराफ, श्रीमति अभिलाषा गढ़वाल, अनिता लोधी, आँगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका के साथ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिहोदा में पदस्थ डॉ हमीर, नर्स रजनी, सिहोदा के प्रधानाध्यापक समयलाल चौधरी, श्रीमती मेघा नामदेव, शाहीन बानो उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इतिप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर व प्रतिभा दुबे ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया