सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही श्री जेएल वर्मा ट्राफी इंटरडिस्ट्रिक प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज शुक्रवार 20 जनवरी के दिन के खेत में बैतूल टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 117 रनो पर ऑल आउट हो गयी। टीम कि ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए काव्यांश भालेकर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव गौर ने 3 विकेट अनिरुद्ध राजपूत ने 2 विकेट एवं अराफ़ कुरेशी ने 2 विकेट लिए । इस तरह नर्मदापुरम टीम ने यह मैच 219 रनो से जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं अध्यक्षता कर रहे नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल फौजदार , नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए विजेता ट्राफी नर्मदापुरम टीम को दिया गया । प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आराफ़ कुरैशी को दिया गया। इस अवसर पर सहसचिव योगेश परसाई एनडीसीए उपाध्यक्ष राजेश चौरे, कुलभूषण मिश्रा , संजय नाफेड, कोच नंदकिशोर यादव , श्रीमती वर्षा पटेल , रिजु राजन मैच अंपायर , वैष्णवी सिंह मिलिषा स्कोरर , गजेंद्र सालोकी , आकाश चौरे, करण वर्मा एव समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौरे उपाध्यक्ष नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया।