सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य तिराहे को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके तहत नेहरू पार्क के सामने नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि नर्मदापुरम शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के प्रयास के चलते शहर के नेहरू पार्क के सामने से गुमटी के अतिक्रमण को हटाया गया । वही ‘आई लव नर्मदापुरम’ के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। जोकि शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। क्लेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नर्मदा जयंती महोत्सव से पहले इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत लगातार नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही और भी अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
नर्मदापुरम अब नर्मदा जयंती उत्सव को “नर्मदापुरम का गौरव दिवस” के रूप में पहली बार मनाने जा रहा है । जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन सभी उत्कृष्ट कार्य करने में लगा हुआ है । जिसे करने के लिए नगर पालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व नगर पालिका परिषद सहित शहर का भी जन सहयोग बढ़-चढ़कर मिल रहा है । और इस प्रकार के कार्य में जन प्रतिनिधियों सहित जनता व मीडिया की भी सराहना मिल रही है।