सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रदीप कटियार के निर्देशानुसार शुक्रवार 20 जनवरी को शासकीय होम्योपैथिक औषधालय भट्टी नर्मदापुरम द्वारा बाजार चौक ग्राम भट्टी में निशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ मोहन मालवीय के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमे धन्वन्तरि जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ,
मुख्य अतिथि में सुरेंद्र दीक्षित सांसद प्रतिनिधि , महेश कुमार महतो जनपद पंचायत प्रतिनिधि , महेश कुमार वर्मा जनपद उपाध्यक्ष केसला , शिवशंकर वर्मा , राम कुमार वर्मा , कमल वर्मा सरपंच प्रतिनिधि भट्टी
उपस्थित रहे। जिसमे आयुर्वेद में 453, होम्योपैथी में 478,यूनानी में 181 रोगियों का उपचार किया गया। 175 स्कूली बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया, 237 लोगो को त्रिकटु पैकेट वितरित किये गए , 30 लोगों को आयुष रक्षा कीट बांटी गई , 97 औषधि पौधे का वितरण किया गया।
शिविर में कुल 1751 हितग्राहियों ने लाभ लिया। औषधीय पौधों की प्रदर्शनी की गई। आयुष विभाग की गतिविधियां जैसे आयुष qure एप्प, देवारण्य योजना, आयुष ग्राम, हेल्थ वेलनेस सेन्टर के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ विश्वनाथ अहिरवार, डॉ नितिन जॉर्ज, डॉ ममता जार्ज , डॉ सुषमा अहिरवार, डॉ लीना सतीजा, डॉ शुभा दीक्षित, डॉ शिल्पा साहू, डॉ यूसुफ अली, अनिल मांडवी, श्रीमती राजकुमारी सिंह, तिलक चंद सोनवाने, श्रीमती शारदा भेरवा, श्रीमती रजनी चौरे, श्रीमती डॉली धुर्वे, श्रीमती रेखा युवने, अशोक मालवीय, श्री बाबूलाल यादव, मनीष सुनानिया , योग प्रशिक्षक ललित कुमार दुबे उपस्थित रहे।