सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सोहागपुर । नर्मदापुरम जिले के प्रतिष्ठित और धर्म प्रेमीयो का वा धर्म कर्म करने का क्षेत्र माना जाने वाला सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित आदित्य पलिया के द्वारा हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रमों सहित समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है । जोकि पूर्व विधायक अर्जुन पलिया के छोटे पुत्र हैं और कांग्रेस के युवा कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हैं। इनके द्वारा पूर्व में समाज सेवा के चलते निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर अपने बड़े भाई कांग्रेसी नेता सतपाल पलिया के साथ सहयोग का कार्य साथ मिलकर करने में रहा है। पंडित आदित्य पलिया हमेशा ही छात्र छात्राओं की समस्याओं सहित युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए युवा के बीच में देखे जा सकते हैं। जिनकी समाज सेवा के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों व धार्मिकता के लिए हमेशा रुचि रही है। इसी के चलते आज वे “जय शम्भू” श्री रामकथा का आयोजन जो की धार्मिक भावनाओं को अपनाने वाले श्री मुदगल परिवार के द्वारा किया रहा है में पहुंचे और धर्म का लाभ लेने का सौभाग्य मिला है । श्री शंभू भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद राम कथा में जाने का सौभाग्य श्री पं.आदित्य पलिया को प्राप्त हुआ। जिससे श्री आदित्य पलिया बहुत ही आनंद और प्रफुल्लित हुए। श्रीमद राम कथा में पहुंचकर सभी सोहागपुर क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से मिलने और धर्म का लाभ भी मिला। ऐसा उनके द्वारा धार्मिक होना और धार्मिक कार्यों में सहभागिता को प्रदर्शित करता है।