कटनी – सांसद शहडोल श्री मती हिमाद्री सिंह के एक दिवसीय बड़वारा कार्यक्रम के दौरान विगत 28 दिसंबर को सांसद को महाविद्यालय में कार्यक्रम उपरान्त सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम एवं प्राचार्य डॉ0 रोशनी पांडे के द्वारा फर्नीचर की कमी होने से बच्चों को होने वाली असुविधा के संबंध में अवगत कराया गया था। जिसके तारतम्य में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को इस समस्या से अवगत कराया गया।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए 06 जनवरी को अल्ट्राटेक कंपनी के महाप्रबंधक अंनजनेय पांडे एवं सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंड़न सोनी की उपस्थिति में बैठक कर सी.एस.आर मद से महाविद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु चर्चा की गई। जिसकी सहमति कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रदान करते हुये 15 दिवस में सारी प्रक्रिया पूर्ण कर आज फर्नीचर के लिये 4लाख 4 हजार 150 रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया है।