सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । एक जिला एक उत्पाद में पर्यटन के लिए चयनित नर्मदापुरम सभी को आकर्षित करता है। अनेक पर्यटन स्थल व प्राकृतिक छटा के चलते यहां पर फिल्मी दुनिया से जुड़े अनेक डायरेक्टर व कलाकार आकर्षित हुए हैं। पूर्व अनेक फिल्मों का फिल्मांकन हो चुका है। जिनमें अनेक फिल्में चर्चित भी रही हैं। इसी श्रृंखला में ख्यातिप्राप्त साहित्यकार अशोक जमनानी के सुप्रसिद्ध उपन्यास को अहम पर आधारित फिल्म “हू एम आई” 27 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। नर्मदापुरम के परिवेश को समेटे एक युवा दार्शनिक के सवालों और प्रेम कथा को समेटे इस फ़िल्म का निर्माण शिरीष आलोक प्रकाश द्वारा किया गया है तथा शिरीष खेमरिया इसके निर्देशक हैं।
27 को रिलीज होगी फिल्म :
मां नर्मदा के आसपास तटीय क्षेत्र के अद्भुत सौंदर्य को समेटे इस फ़िल्म की शूटिंग का अधिकांश हिस्सा नर्मदापुरम में ही फिल्मांकित किया गया है तथा अमरकंटक डिंडोरी और गाडरवारा में भी फिल्म की शूटिंग हुई है। फिल्म में चेतन शर्मा, ऋषिका और सुरेंद्र राजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्ममेकर शिरीष आलोक प्रकाश तथा शिरीष खेमरिया ने बताया कि ब्रिटेन अमेरिका जर्मनी आस्ट्रेलिया जापान इजराइल सहित विश्व के अनेक देशों के फ़िल्म फेस्टिवल में इसे सराहा तथा पुरस्कृत किया गया है। फ़िल्म की एक विशेषता मां नर्मदा की स्तुति करती हुई रचना अमृता नर्मदा सर्वदा नर्मदा भी है इस जिसे दरभंगा घराने के सुप्रसिद्ध गायक मल्लिक बंधुओं ने राग बसंत में गाया है। अन्य गीत अनुभव सिंह द्वारा संगीतबद्ध किए गए हैं। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज सिंह 27 जनवरी को नगर की इस रचनात्मकता को लोकार्पित करेंगे। श्री अशोक जमनानी ने कलेक्टर श्री नीरज सिंह को उपन्यास को अहम की प्रति भेंट की वहीं कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने इस उपलब्धि पर श्री जमनानी बधाई दी है।
अनेक फिल्मों की हुई है शूटिंग:
जिले में अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जिनमें राजनीति, टायलेट एक प्रेमकथा, आरक्षण, बेव सीरीज महारानी टू की भी शूटिंग जिले में हुई है। इस तरह के फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में जिला निरंतर आगे बढ़ रहा है।