कटनी (20 जनवरी)- कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति अवि प्रसाद ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के महाप्रबंधक को सी.एस.आर के तहत जिला रेडक्रॉस समिति को एक शव वाहन उपलब्ध कराने पत्र लिखा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने पत्र में उल्लेख किया है कि कटनी जिले का जिला चिकित्सालय 350 बिस्तरीय सर्वाधिक बड़ा व व्यस्ततम चिकित्सा सुविधा प्रदाय केन्द्र है, जहाँ लगभग 700 बाह्य रोगी व 350 से अधिक अंत रोगी आते है। इसके अलावा कटनी के पडोसी जिले जैसे उमरिया, पन्ना व सतना क्षेत्रों के सभी रोगी गंभीर बीमारियों के उपचार कराने हेतु आते हैं।
मरीजों की आकस्मिक मृत्यु होने के पश्चात शव को वापस उसके मूल निवास तक पहुँचाने हेतु जिला चिकित्सालय के पास शव वाहन नहीं है। जिले में उपलब्ध एम्बूलेंस वाहन से मृतक के शव को तकनीकी रूप से भेज पाना संभव नहीं हो पाता, क्योंकि एम्बूलेंस वाहन जीवित गंभीर रोगी को किसी भी स्थान से चिकित्सालय लाने का प्रावधान है।
श्री प्रसाद ने कहा है कि कमजोर वर्ग के परिवारों के मृतकों/ आकस्मिक दुर्घटना में कालकवलित मृतकों को उनके मूल निवास तक पहुँचाने के लिए शव वाहन की जरूरत है। वाहन के परिचालन हेतु चालक, ईधन व आवश्यक सुधार में होने वाले व्यय को जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक में न्यूनतम उपयोगिता प्रभार लेते हुए सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।