गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में शासन के निर्देशानुसार कॅरिअर मार्गदर्शन मेला तथा व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में जनपद पंचायत बासौदा की अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी तथा विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद शाह व डॉ अखिलेश लाहौरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य जीपी भार्गव ,श्रीमती समीक्षा जैन, छात्रसंघ अध्यक्ष निशा सैनी, उपाध्यक्ष नंदनी दांगी, अनुशासन मंत्री दुर्गेश प्रजापति व ईशा जैन, सदन नायक सुरभि दुबे ने रोली अक्षत व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम की रूपरेखा वरिष्ठ व्याख्याता एमसी शर्मा ने प्रस्तुत की संचालन अभय शर्मा ने किया तथा आभार उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रदीप चौरसिया ने व्यक्त किया।
आरंभ में सभी अतिथियों ने व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा अवलोकन किया।
अपने उद्बोधन में विधायक श्रीमती लीना जैन ने छात्रों को कक्षा 10 से ही लक्ष्य बनाकर पूरे मनोयोग से कोशिश करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से मेहनत करके ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कॅरिअर काउंसलिंग की सुविधा मिल रही है। छात्र अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में पूरी मेहनत करें
विक्रान ग्रुप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विद्यालय के पूर्व छात्र राकेश मरखेडकर ने ऑनलाइन जुड़कर औद्योगिकरण तथा व्यवसायिक शिक्षा पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। क
साईं नर्सिंग तथा पैरव्यवसायिक शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती आभा अग्रवाल ने किया। कॅरियर मेले में विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।