कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में नवागत थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अरविंद जैन के द्वारा कुठला थाना क्षेत्र के बैंकों के शाखा प्रबंधकों की पुलिस के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों को बताकर समीक्षा की गई।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, लमतरा शाखा पन्ना तिराहा के शाखा प्रबंधक कौशल कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा चाका मोड़ के शाखा प्रबंधक रितेश यादव, शाखा पन्ना मोड़ एच.डी.एफ.सी. बैंक के शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव एवं रजत शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित गौतम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पन्ना मोड की शाखा प्रबंधक श्रीमती प्रज्ञा जयसवाल, बिलहरी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक चेतन शर्मा शामिल हुए। बैंकों में लगे सी सी. टी. वी कैमरे, रात्रि मोशन अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड पर विस्तृत निर्देश दिए गए। जिन बैंकों में सुरक्षा गार्ड नहीं है, उन्हें गार्ड लगाए जाने हेतु उनके रीजनल प्रबंधक से बात की जा कर शीघ्र गार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु बताया गया। साथ ही पुलिस द्वारा प्रतिदिन बैंकों में चेकिंग की जाना शुरू की गई है।
रिपोर्टर शैलेष पाठक