सिलौंडी : स्टार योजना के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन शास उच्च माध्यमिक बालक विद्यालय सिलौंडी में 20.01.2023 को आयोजित किया गया है ।जिसमे नवमी से बारहवीं । एवम शाला त्यागी छात्र ,अभिभावक आमंत्रित है।
व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत 6वी से 8वी तक के छात्रों को कौशल विकास की जानकारी,अतिथि व्याख्यान 20.01.2023 तथा 21.01.2023 को औद्योगिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेला की जानकारी शिक्षक अंकुल बर्मन ने बताया कि मेला में अनेक स्टॉल के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी जायेगी ।