उमरियापान:- आनंद विभाग द्वारा मन को आनंदित करने के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए परंपरागत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत उमरियापान ग्राम पंचायत प्रांगण में आनंद उत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर छात्रों की संगीत कुर्सी दौड़ कराई गई।जिसमें ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र आदर्श नामदेव ने पहला,मोनू कुम्हार ने दूसरा और सुमित मेहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कशिश मेहरा,अखिलेश झारिया,जगमोहन चौरसिया,मुकेश असाटी,गिरधारी पटेल ,आशीष वैष्णव सहित अन्य लोगों ने गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सरपंच अटल ब्यौहार ने संबोधित करते हुए कहा कि आनंद उत्सव मन में आनंद बढाने का कार्यक्रम है।कार्यक्रम में सरपंच अटल ब्यौहार,उपसरपंच जागेश्वर सोनी,नगराध्यक्ष प्रदीप चौरसिया,जअप विकासखंड समन्वयक बबीता शाह,पंचायत सचिव सतीश गौतम,नोडल अधिकारी रामनारायण पटेल, शिक्षक दिलीप बाजपेयी, सत्तू सोनी, ग्राम रोजगार सहायक अतुल चौरसिया,परामर्शदाता सुमित सिंह,नवांकुर संस्था के अंकित झारिया,संतोष कुशवाहा सहित ग्राम के पंचों और ग्रामीणों के अलावा स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी