देवरी कलां – अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के उपलक्षय में भारतीय बीज एवं जैविक खेती सम्मेलन एवं कार्यशाला दिनांक 21 व 12 जनवरी 2023 को शांतिधाम अतिशय क्षेत्र बीना जी बारह में आयोजित की जा रही है शांतिधाम अतिशय क्षेत्र बीना जी बारह के अध्यक्ष अलकेश जैन ने बताया कि भारतीय बीज एवं जैविक खेती सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन शांतिधाम अतिशय क्षेत्र बीना जी बारह में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से एवं पूज्य नियपिक श्रमण संभव सागर जी महाराज, ससंघ (9 मुनि महाराज) के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरी महाराज होंगे कार्यक्रम में आगंतुक विशेषज्ञ पद्मश्री अलंकृत बाबूलाल दाहिया, राजेंद्र सिंह राठौर रतलाम, राहुल रसल अहमदनगर, ऑर्गेनिक फार्मिंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव रोहित जैन उदयपुर, औषध कृषि वैज्ञानिक आशीष भारिल्य, जैविक कृषि विशेषज्ञ प्रतीक शर्मा भोपाल होंगे शांतिधाम अतिशय क्षेत्र बीना जी बारह के अध्यक्ष अलकेश जैन ने बताया किसानों से आग्रह किया कि इस जैविक खेती सम्मेलन कार्यशाला में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे