कटनी नवागत कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने आज सुबह सरप्राइज विजिट करते हुए मोटरसाइकिल से ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे जहां पर कमलेश निषाद नामक व्यक्ति के सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार कार्यवाही की गई आम जनता की जुबान पर थाना प्रभारी की सरप्राइज विजिट कार्यवाही की खूब प्रशंसा हो रही है
थाना प्रभारी ने पकडे गए दो युवको से पूछताछ की जिसमे बताया की कमलेश निषाद का कामकाज है बताए अनुसार पुलिस अब कमलेश निषाद पर भी धरपकड की कार्यवाही करने के प्रयास कर रही है