सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । एनएसयूआई छात्र नेताओं ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के नाम ज्ञापन नगर तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया को बुधवार को सौंपा। छात्र नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी जिसमें अवगत कराया गया कि शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम को सत्ताधारी दल के छात्र संगठन ने राजनीतिक अखाड़ा बना रखा है। आए दिन प्राचार्य पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त छात्र नेता अपनी मनमानी के चलते दबाव बनाते हैं और शासन की संपत्ति का बिना किसी अनुमति और शुल्क जमा किए नियम विरुद्ध तरीके से उपयोग करते हैं। इसमें से अधिकांश छात्र आपराधिक किस्म के हैं जिन पर अपराध दर्ज है या रह चुके हैं। इनके प्रतिदिन कॉलेज परिसर में उपस्थित रहने की दशा में छात्र जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और सामान्य परिवारों से आने वाले छात्रों में भय का माहौल रहता है ।पूर्व में शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाते हुए सत्ताधारी दल के छात्र संगठन के प्रदर्शन के दौरान बायोमेट्रिक मशीन तोड़ी गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।लेकिन आज दिनांक तक प्राचार्य द्वारा उनके विरूद्ध एफआईआर ना कराते हुए प्रकरण को दबा दिया गया , उसके बाद इनके द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के जिले के सम्मानित प्रशासनिक मुखिया के खिलाफ अभद्र नारेबाजी की गई। कॉलेज परिसर में और कॉलेज गेट के बाहर सड़क रोक कर पुतला दहन किया गया। जो अपराध की श्रेणी में आता है , अभी वर्तमान में इनके द्वारा फिर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शासकीय कालेज के पूरे परिसर में पोस्टर दीवार लेखन कर शासकीय संपत्ति विरूपण का अपराध किया है। एक बार हटाने के बाद उनके द्वारा पोस्टर कॉलेज परिसर की दीवारों पर फिर लगा दिए गए हैं। दिन प्रतिदिन होने वाले घटनाक्रम में स्पष्ट बताते हैं कि प्राचार्य सब गतिविधियों को रोक लगाने में नाकाम है और कार्यवाही ना होने के कारण इनके हौसले बुलंद है । ज्ञापन में यह बात भी कही गई है कि नियम कानून सभी के लिए एक है आपकी ओर समाज का सभ्य वर्ग व हम सभी उम्मीद से देख रहे हैं आपको इसी आशा के साथ आवेदन सौंप रहे की छात्र अपने आप को सुरक्षित महसूस करें अपने भविष्य का निर्माण करने आए छात्रों पर विपरीत प्रभाव ना पड़े कॉलेज परिसर का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे छात्रों के मन से राजनीतिक संगठन की गतिविधियों का भय खत्म हो ।यह मांग की गई है कि पूर्व की घटना पर एक कमेटी बनाकर जांच करने एवं कार्यवाही की जावे एवं प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यालय को निर्देशित करने के संबंध में भी कलेक्टर से मांग की गई है कि तत्काल सत्ताधारी राजनीतिक दल के छात्र संगठन के कॉलेज परिसर में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए एवं अनुमति निरस्त की जावे अगर कार्यवाही नही की जाती है तो एनएसयूआई चरणबद्ध प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी । ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन , प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तुफा , युवा नेता राकेश रघुवंशी , बलवीर चौहान , युवा कांग्रेस नगराध्यक्ष सत्यम तिवारी , आफरीद खान , पीयूष जैन , फ़ैज़ खान , हर्ष मलैया , रितिक चौहान , राम राठौर , बसीम खान , लकी खान , संजना , तमन्ना , गगन , आयुष चौहान , अमन राठौर , मनीष मिश्रा , स्नेह सोनी , रोहित , अजय यादव आदि उपस्थित थे ।