कटनी शहर के उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं भी शासकीय हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है ।
हायर सेकेंडरी स्कूल के नाम पर केवल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थापित है,जिसमें केवल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कुछ चयनित छात्र ही प्रवेशित हो सकते हैं, सामान्य छात्रों के लिए कक्षा आठवीं से आगे का अध्ययन बेहद कठिन हो गया है ,उन्हें हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए बहुत दूर दूर तक जाना होता है । जब इस समस्या से कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को अवगत कराया गया तो उन्होंने समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शिक्षा विभाग से उन्नयन का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कटनी ने आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाइन कटनी का हाई स्कूल में उन्नयन किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की ओर प्रेषित कर दिया ।।