सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । सोमवार देर रात नर्मदापुरम बसंत टाकीज के पास निवासी एक युवक पर महिला द्वारा चाकू से हमला करने की खबर पर हड़कंप मच गया।जिसके बाद युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल और युवती सिटी कोतवाली थाने पहुंची तो मामले का असली स्वरूप सामने आया।जिसमें इस बात का भी खुलासा हुआ कि महिला विवाहिता है, दो बच्चों की मां है और प्रेम प्रसंग के चलते कुछ दिन उसके साथ भी रही है। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। वही जिला अस्पताल में घायल युवक सुशील दोहरे का आरोप था कि महिला उससे बातचीत करना चाहती है और शादी के लिए दबाव बना रही है और उसने चाकू से हमला किया है। दूसरी तरफ सिटी कोतवाली थाने पहुंची युवती ने
युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं, युवक की हरकतों के कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए वह कुछ समय उसके साथ भी रही है और वह शादी नहीं कर रहा। उसने युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की है। 1 दिन पूर्व भी युवक द्वारा मारपीट की घटना से परेशान होकर थाने आई थी। वह मधुबन अस्पताल बुधनी में नौकरी करती थी वहां भी युवक ने हंगामा मचा कर उसकी नौकरी छोड़वा दी। अब वह अपनी सहेली के साथ किराए के कमरे में रहती है, युवक उसके पैसे भी छुड़ा लेता है। उसे निरंतर प्रताड़ित कर रहा है, युवक नगरपालिका में काम करता है। मामले को लेकर सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। युवक स्वयं ही रात को ब्लेड से गले और हाथ में स्वयं को घायल कर जिला अस्पताल पहुंच गया था,वह नशे की हालत में था।