कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की विस्तार से विभागवार समीक्षा की। उन्होंने 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद व सीएमओ नगरीय निकाय को दिये। शिकायतों के निराकरण में अच्छा कार्य करने पर कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को बधाई दी। समीक्षा में असंतोषजनक कार्य पाये जाने पर कलेक्टर ने 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, सीईओ जनपद पंचायत चीचली और उप पंजीयक सहकारी संस्थायें- डीआरसीएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मांग आधारित शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिला परियोजना समन्वयक का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।