नरसिंहपुर, 16 जनवरी 2023. प्लेसमेंट/ कैम्पस ड्राइव का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केन्द्रीय जेल के सामने न्यू बस स्टेंड के पास स्टेशन रोड नरसिंहपुर में 18 एवं 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। 18 जनवरी को Suzuki Motor Gujrat Pvt. Ltd. द्वारा Fixed Term Prime Contract- FTC के करीब 500 पदों पर भर्ती की जायेगी। 19 जनवरी को VE Commercial Vehicle Ltd. Pithampur Dist. Dhar द्वारा भर्ती की जायेगी।
प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 24 वर्ष तक की आयु के और 10 वीं, 50 प्रतिशत अंक के साथ आईटीआई (एनसीव्हीटी व एससीव्हीटी), फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर सामान्य, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाइ मेकर प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, सीओई- ऑटो, मोबाइल डीजल मैकेनिक उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकते हैं। कम्पनी द्वारा उक्त पद के लिए मानदेय प्रतिमाह 21 हजार रुपये एवं अप्रेंटिसशिप के लिए 16 हजार 900 रुपये और VE Commercial Vehicle Ltd. Pithampur Dist. Dhar द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए निर्धारित मानदेय प्रति माह 9 हजार 50 रुपये एवं अन्य सुविधायें दी जायेंगी। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त ड्राइव में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था- आईटीआई नरसिंहपुर में सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था- आईटीआई नरसिंहपुर ने दी है।