कटनी (16 जनवरी ) – सिलोडी ( ढीमरखेड़ा ) विद्युत केंद्र के बोदा ग्राम में 2 नग 25 केव्हीऐ के कृषि के ट्रांसफार्मर बदलवाने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय अभियंता ग्रामीण को निर्देशित किया। जिसके संबंध में ग्राम बोदा का ट्रांसफार्मर बदलने के सम्बन्ध जाँच उपरान्त पाया गया की ग्राम बौदा में 2 नग ट्रांसफार्मर पूर्व में फेल हो गये थे, जिन्हें प्रावधानानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों ट्रांसफार्मरों की दिनांक 14 जनवरी को बदल दिया गया है एवं सप्लाई चालू कर शिकायत का निराकरण कर दिया गया है