सीमा कैथवास की रिपोर्ट —
नर्मदापुरम । उज्जैन महाकाल की तर्ज पर सेठानी घाट स्थित प्राचीन काले महादेव मंदिर के गर्भगृह को मकर सक्रांति के अवसर पर करीब 1100 छोटी-बड़ी पतंगों से सजाया गया। वही काले महादेव का स्वरूप का उज्जैन से मंगाई गई भाग से किया गया। भोलेनाथ के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा।
मंदिर समिति के सदस्य अभिषेक पटवा ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह को सजाने के लिए 1100 छोटी-बड़ी पतंगों और हिचको का उपयोग किया गया है। वही भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार भी भांग से किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि रोजाना भगवान भोलेनाथ का उज्जैन महाकाल की तर्ज पर अलग-अलग स्वरूपों में श्रंगार किया जाता है। वही साल भर में आने वाले त्यौहारो के अनुरूप भी भगवान को सजाया जाता है।