सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के रामवन में प्रतिवर्ष अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला 26 से 30 जनवरी तक चलेगा। मेले के संचालन हेतु एसडीएम रामपुर बघेलान सुधीर बेक की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में रामवन मेले को भव्य और परंपरानुसार तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पांच दिवसीय रामवन के बसंतोत्सव मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामवन के ख्यातिलब्ध बसंतोत्सव मेले में दूर-दराज क्षेत्र रीवा, सतना, छतरपुर, मैहर, नागौद, देवतालाब, अमरपाटन, गुढ़, टीकमगढ़ जिले तक के सुदूर क्षेत्र के सामग्री विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं। रामवन में इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, कटनी, जबलपुर शहरों से विशेष आकर्षक झूले, मौत का कुआं, जादूगर और विशेष प्रकार के खेल उत्सव मेला परिसर की शोभा बढ़ाते हैं।
ग्राम पंचायत मतहा रामवन के आधिपत्य में होने जा रहे मेले में विभिन्न प्रकार के ग्रामीण खेलों का आयोजन होता है। जिनमें कबड्डी स्पर्धा, वॉलीबाल, खो-खो, मलखंब जैसे खेल शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। रामवन मेले का प्रमुख आकर्षण संकटमोचक विशालकाय हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा और छोटे हनुमान मारुति नंदन मंदिर, शिव सरोवर, शिव मंदिर को विशेष साज-सज्जा के साथ संवारा जा रहा है। रामवन में संपूर्ण रामचरितमानस के विविध प्रसंगों को दर्शाता सचित्र वर्णन प्रतिमाओं के साथ लोगों का ध्यान अनायास खींचता है। रामवन में भव्य राम मंदिर गार्डन, अतिथि भवन, शासकीय पुरातत्व संग्रहालय रामवन के प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी है