बटियागढ़ जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर
रनेह गांव में आसमानी माता चबूतरे पर रखी प्राचीन मूर्तियां हटाकर अतिक्रमण के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने रनेह थाने का घेराव कर,थानां प्रभारी रनेह के नाम एक ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में धर्म विशेष के कुछ लोगों पर चबूतरे पर अतिक्रमण कर गए मूर्तियां हटाए जाने के आरोप लगाए गए हैं लोगों का आरोप है जिस चबूतरे से मूर्तियां हटाई गई हैं वह सैकड़ों वर्ष पुराना सार्वजनिक देवी स्थल है यहां पर नवरात्रि में देवी स्थापना की जाती है दशहरा उत्सव मनाया जाता है जो कि हिंदू धर्म लोगों का आस्था का केंद्र है लेकिन धर्म विशेष के लोगों ने चुबतरे की सार्वजनिक भूमि जमीन हड़पने के उद्देश्य अतिक्रमण कर लिया एक चबूतरे से मूर्तियां हटाकर दूसरी चबूतरे पर डाल दिया जिससे लोगों में आक्रोश है।
लोगों ने पुलिस थाना पहुंचकर नारेबाजी की और थाना प्रभारी से मूर्तियां स्थापित करा कर अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की है घटना के बाद से रनेह में तनाव का माहौल है